Ind vs Eng 2nd ODI: Jonny Bairstow, Ben Stokes shines as england cahse down 337-run| वनइंडिया हिंदी

2021-03-26 61

England rode on Jonny Bairstow's brilliant 124 and Ben Stokes majestic 99 to gun down the 337-run target in the 44th over and level the 5-match ODI series 1-1 in Pune on Friday. Earlier, India rode on superb knocks from KL Rahul (108), Rishabh Pant (77) and Virat Kohli (66) to post a challenging score at the MCA stadium after England won the toss and elected to bowl first.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने केएल राहुल के शतक और कप्तान कोहली व रिषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए। जवाब में 43.3 ओवर में महज 4 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा।

#IndvsEng #JonnyBairstow #BenStokes